गिरिडीह: साइबर क्राइम को लेकर गिरिडीह से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिल रही है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है। इसके बाद इस सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। फिर छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी कि टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश यादव, पुनीत कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता, अरूण कुमार को शामिल करते हुए छापेमारी की गई और कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद देवाटांड के 21 वर्षीय अमजद अंसारी उर्फ डबलू, 28 वर्षीय खुर्शीद अंसारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिहारी का 22 वर्षीय मोहन मंडल, डुमरी कुष्टो नावाडीह का 19 वर्षीय विक्की मंडल, सरिया चिरुआं, चिचाकी का 24 वर्षीय मोजाहीद शामिल है। बता दें इन अपराधियों के पास से पुलिस को 9 मोबाइल, 3 एटीएम, 2 पैन कार्ड, 13 सिम कार्ड और 3 आधार कार्ड बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए ये बयान दिया कि ये साइबर ठगी करने हेतु गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लड़की उपलब्ध कराने का लिंक भेजकर और एयरटेल पैमेंट बैंक एवं कुरियर सर्विस का कस्टमर केयर सर्विस बनकर ठगी करते थे। बताते चले कि बीते 10 महीने में पुलिस ने लगभग 262 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।साइबर ठगी के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है. एआई के आने के बाद ऐसे मामले तेजी से बढ़े है. इस अपराध को लेकर पुलिस और प्रशासन भी लगातार लोगो को जागरूक कर रहा एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है