सोमवार सुबह मुंबई हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, इसके बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन संख्या 12809 मुंबई हावड़ा मेल ट्रेन को महाराष्ट्र के जलगांव के पास रोक दिया गया, इसके बाग सारे यात्रियों को आनन-फानन में उतारने के बाद चेकिंग की गई। हालांकि चेकिंग के दौरान किसी तरह की कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली, जिसके बाद रेलवे ने राहत की सांस ली और ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
मुंबई हावड़ा ट्रेन में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया था, इस ट्रेन में टाटानगर समेत झारखंड समेत तमाम जिलों के यात्री सवार थे, जिनके बीच हड़कंप मिल गया। इस दौरान यात्रियों के परिजन में परेशान नजर आए। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे अचानक रेलवे को एक मैसेज ई-मेल और फोन के जरिए मिला, इसमें लिखा था कि ‘मुंबई हावड़ा मेल में टाइमर बम लगा दिया गया है।’
टाइमर बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया, अचानक मिली सूचना के बाद जलगांव स्टेशन के पास ट्रेन को रोका गया। इसके बाद आरपीएफ की बम डिटेक्शन टीम से लेकर हर तरह की टीम मौके पहुंची और गहन चेकिंग की। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।