रांची: रांची पुलिस की कार्रवाई में तीन टीपीसी उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए ये सभी उग्रवादी टीपीसी कमांडर दिवाकर गंझू के दस्ते के बताए जा रहे है। एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। बता दें बुधवार को ग्रामीण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीन टीपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बड़कागांव निवासी प्रकाश गंझु, हजारीबाग निवासी राहुल लहरी और रांची निवासी मोनू कुमार बड़ाईक शामिल है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी कार्बाइन मैगजीन सहित, 13 जिन्दा गोली, एक बाइक, जिओ कम्पनी का राउटर और चार मोबाइल फोन बरामद हुआ है।बता दें इन गिरफ्तार उग्रवादियों पर अलग-अलग थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं।प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात दामोदर नदी के किनारे बड़कागांव, केरेडारी और बुढ़मू थाना की सीमा पर स्थित ग्राम छापर में टीपीसी उग्रवादी जमा हुए हैं।ये उग्रवादी इलाके में आतंक फैलाने व लेवी वसूलने और किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी खलारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। इधर मौके पर पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे। जिसमें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन उग्रवादियों पकड़ा गया। वहीं दो अन्य उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठा भागने मे सफल रहे।