रांची: रांची: दिन के 11 बजे तक 38 सीटों पर औसतन 31.37 मतदान हो चुका है वहीं मतदाता लम्बी कतारों में अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े हैं। बता दें झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान हो रहा है। इस चरण में 528 प्रत्याशी मैदान में हैं। 31 मतदान केंद्रों पर जहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी, वहीं अन्य बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियों पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को ही मतदान कर्मी अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। लोगों में मतदान के बाद सेल्फी कार्नर में भी सेलफी नेने की कतार लगी है। युवाओं में वोटिंग को लेकर अधिक उत्साह देख जा रहा तो वहीं महिलाएं भी पूरी तैयारी के साथ वोअ डाल कर सेल्फी ले रही है। लोकतंत्र के इस महा पर्व में कई वोट ऐसे भी हैं जो अपनी पहली वोटिंग को लेकर उत्साहित है। वहीं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण हेतु 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के वेबकास्टिंग द्वारा की जा रही है। सभी बूथों पर अंदर एवं बाहर की ओर कैमरे लगे हैं जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।