रांची: रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की बहनों को देंगे महिला योजना की पहली किश्त। भाई बहन के इस पावन पर्व के अवसर पर सीएम झारखंड की बहनों के लिए मईयां सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली एक एक हजार रुपये की राशी को लाभुक बहनों के एकाउंट में सीधा ट्रांसफर करेंगे। बता दें इस योजना का शुभारंभ पाकुड़ से हो रहा है। इसके लिए पाकुड़ में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। बता दें JMMSY का आयोजन प्रमंडलवार होगा इसके तहत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए सीएम हेमंत सोरेन ट्रांसफर करेंगे। वहीं 21 अगस्त को वह पलामू प्रमंडल के जिलों से निबंधित महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे।
इसके साथ ही महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से मिनी जानकारी के अनुसार अब तक निबंधित और सत्यापित हो चुकी महिलाओं के खाते में 31 अगस्त तक राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी। इसके साथ ही सभी लाभुक महिलाओं को हर माह की 15 तारीख को मंईयां योजना की राशि हस्तांतरित की जायेगी। बताते चलें कि इस योजना में अबतक 43 लाख आवेदन सरकार को मिल चुके हैं। इनमें से 37 लाख आवेदन अब तक स्वीकृत भी हो चुके हैं, स्वीकूत हुए सभी आवेदनों में 31 अगस्त तक राशी ट्रांसफर का दी जाएगी। वहीं इस योजना को लेकर विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि मईया सम्मान योजना को लेकर कुछ भ्रांति फैलायी जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि यह योजना सतत चलेगी। जो युवती अभी 20 वर्ष की है, वह भी जब 21 वर्ष की हो जायेगी, तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए खुद को निबंधित करा सकेगी। अर्थात निबंधन की प्रक्रिया चलती रहेगी।