रांची: ज्योति पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजीव रंजन मिश्रा के द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान में नए सदस्यों को जोड़ कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम से पूर्व स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई एवं उनकी कविता को सभी नए सदस्य को सुनाया गया। परिचर्चा में मुख्य रूप से झारखंड छात्र परिषद के संस्थापक श्री राजीव रंजन मिश्रा, लंकेश सिंह एवं गोपाल पारीक उपस्थित थे। परिचर्चा को संबोधित करते हुए श्री राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि भारत के नव निर्माण के लिए छात्रों को पुनः जागृत कर स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के अधूरे सपने को पूरा करने का आवाहन किया। श्री मिश्रा ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों को आम जनता तक पहुँचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में पीयूष आनंद, सत्येंद्र वर्मा, बीरू पासवान, दीपक कुमार, सहित दर्जनों ने अपने विचार व्यक्त किये।