बेरमो: राज्य में सुप्त हो चुका नक्सलवाद एक बार पुन: जाग रहा है। हालांकि ये मामला इतना भी सीधा नहीं जितना दिखाया जा रहा लेकिन खबर है कि झारखंड में होनेवाले दूसरे चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से लोको को वोट बहिष्कार करने की अपील की है। बता दें राज्य में दूसरे चरण को लेकर विधानसभा का चुनाव का मतदान 20 नवंबर को होना है। इस पोस्टर में नक्सलियों ने भाजपा के विरूद्ध लोगों को वोट का बहिष्कार करने को कहा है। चुनाव में वोटरों को मतदान से दूर होने के लिए डुमरी विधानसभा अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर एवं नावाडीह थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने शुक्रवार की रात्रि पोस्टरबाजी की। भाकपा माओवादियों द्वारा पेंक नारायणपुर थाना के पलामू एवं नावाडीह थाना क्षेत्र के सारुबेड़ा के बीच में सड़क किनारे रखकर पत्थरों से दबाकर रख दिया गया है। भाकपा माओवादियों के पोस्टरों में लिखा गया है “वोट क्यों,जंल, जंगल, जमीन से बेदखल करने के लिए, वोट बहिष्कार करें, राजनीतिक संयुक्त मोर्चा आरपीसी बनाने के लक्ष्य से मजदूर किसान तथा तमाम प्रगतिशील उत्पीड़ित मेहनतकश जनता एक हों, चुनाव बहिष्कार करें नोटा वर्तमान संसदीय व्यवस्था का पार्टी के अलावा कुछ नहीं है, किसान विरोधी कृषि कानून, मजदूर विरोधी श्रम कानून बनानेवाले फासीवादी भाजपा को पहचानो, वोट मांगने आये तो मार भगाओ, फर्जी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें, लिखा गया है। उपरोक्त क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की शाम को बाइक पर सवार होकर दो लोग आये थे और जगह-जगह चुनाव बहिष्कार का पोस्टर रखकर पत्थरों से दबाकर चले गए। इस प्रकार नक्सलियों के हस्तक्षेप से लोगों में चुनाव को लेकर दहशत है वहीं पुलिस के द्वारा इस पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है।