आदित्यपुर: बरसात मे नदी का बहाव तेज होता है और खतरनाक भी। बावजूद इसके रविवार को खरकाई नदी में नहाने उतरे दो किशोर डूब गए। ये घटना सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र का है जहां आदित्य महतो व सुमित मोदी आसंगी घाट पर नहाने के उद्देश्य से नदी मे उतरे जहां नदी के तेज बहाव के चपेट मे आ कर दोनो डूब गए। वहीं इस हादसे कि सूचना एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को भी दे दी गयी है. बता दें खरकई नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। जिसके कारण लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है।
इधर दो किशोर के डूबने कि सूचना मिलने के बाद गजिया बराज से पानी रोकने का आदेश दिया गया है। वहीं सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दोनों किशोर इच्छापुर के रहने वाले हैं उनकी उम्र 15-16 साल के बीच है। इनका नाम आदित्य महतो व सुमित मोदी है। आगे उन्होने बताया कि खरकई नदी में पानी के तेज बहाव के कारण बच्चों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए गजिया बराज से पानी रोकने का आदेश दिया गया है ।इस हादसे कि खबर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को दे दिया गया है।