दुमका: झारखंड विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा की थी कि जनता के मन को पढ़कर ही अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेंगे। इसके तहत आज बाबूलाल मरांडी ने विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद कर उनसे अपने सुझाव देने का आग्रह किया, ताकि छात्रहित और राज्यहित के लिए एक बेहतर संकल्प पत्र बन सके। बता दें इस जन संपर्क अभियान के तहत भाजपा झारखंड के लोगों से घर घर जाकर सुझाव लेगी उसके बाद अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।
इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा किसुझाव आपके, संकल्प हमारे’ आज दुमका कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा के घोषणा पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद कर उनसे अपने सुझाव देने का आग्रह किया, ताकि छात्रहित और राज्यहित के लिए एक बेहतर संकल्प पत्र बन सके। इस अवसर पर राजमहल विधायक श्री अनंत ओझा जी, गोड्डा विधायक श्री अमित मंडल जी, पूर्व सांसद श्री सुनील सोरेन जी, पूर्व मंत्री श्रीमती लुईस मरांडी जी एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं बाबूलाल मरांडी ने संकल्प पत्र को लेकर आज दुमका में व्यवसायिक संगठनों, विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं, अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों, संविदाकर्मियों से संवाद कर संकल्प पत्र हेतु उनके सुझावों से अवगत हुए।