रांची: रांची में रिम्स ऑडिटोरियम में चल रहे एनुअल कल्चरल फेस्ट पलाश में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शिरकत की। इस दौरान अपने अनोखे अंदाज में इरफान ने अपनी बात रखी। उन्होंने मेडिकल छात्रों के लिए डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट और डीन से कहा कि हमारे स्टूडेंट्स को तंग न करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डॉक्टर्स के हित में कुछ बड़े फैसले लेने जा रहा हूं। उन्होंने डीन को निर्देश दिया कि वे मेडिकल छात्रों के साथ एक पिकनिक ऑर्गनाइज करें और इसका सारा खर्च वह व्यक्तिगत तौर पर वहन करेंगे। इरफान ने कहा कि मैं भी आपके बीच का एक डॉक्टर हूं। कभी आपकी तरह तालियां बजाया करता था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे प्रोफेशन को बदनाम करते हैं। अब डॉक्टरवा कहां है यह भाषा नहीं चलेगी। इससे बाज आना होगा।