रांची: गेलतसूद डैम में सोलर एनर्जी पावर प्लांट निर्माण के लिए मिट्टी परीक्षण और चहारदीवारी के लिए शुक्रवार को निर्माण कंपनी एनएनटी और सेकी की टीम पहुंची थी। टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही अनगड़ा और ओरमांझी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हो गये और निर्माण स्थल पर जा पहुंचे। गेतलसूद जलाशय मत्स्यजीवी संघर्ष मोर्चा के बैनरतले वहां पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया और नारेबाजी की।
इस बीच काम में अड़चन नहीं हो, इसे लेकर कंपनी के अधिकारी पुलिस प्रशासन को लेकर वहां पहुंचे । निर्माण स्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने जान देंगे, लेकिन पावर प्लांट नहीं बनने देंगे के नारे भी लगाये। ग्रामीणों के विरोध के बाद अनगड़ा सीओ राजू कमल, बीडीओ जयपाल सोय व बुंडू एसडीपीओ प्रतिभान सिंह ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की। ग्रामीणों ने उनसे एक सप्ताह काम बंद रखने की मांग की। कहा कि मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ व विधायक राजेश कच्छप से बात हुई है। उन्होंने सरकार से बात कर परियोजना को अन्यत्र स्थानांतरित कराने का आश्वासन दिया है। वार्ता में निर्णय हुआ कि फिलहाल चहारदीवारी का काम बंद रहेगा, लेकिन मिट्टी का परीक्षण किया जायेगा।