रांची: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के लिए प्रचार पर विश्रामपुर पहंचे । इस दौरान उन्होंने रात्य कह हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड से विशेष लगाव है। सभी बड़ी स्कीमों की शुरूआत झारखंड से हुई है. भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपए मिलेगा। उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग कहते थे कि यहां के लोग अनपढ़ हैं। आज यह देखकर खुशी होती है कि हमारी आदिवासी बहन भी मोबाइल पर गपशप करती हैं। हाइवे हो, रेलवे, एलिवेटेड सड़क, इंटरनेट हो या एयरपोर्ट पीएम मोदी के नेतृत्व में सब काम हो रहे है। यहां की जनता हेमंत सरकार को उखाड़ फेंक, कमल खिलाएगी। केंद्र सरकार झारखंड के हर इलाके को विकसित करने के लिए संकल्पित है।
विश्रामपुर में जनता को संबोधन के दौरान नड्डा ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि झारखंड के वीरों, वीरांगनाओं ने झारखंड की अस्मिता के साथ-साथ यहां अत्याचार करने का प्रयास करने वाली किसी भी शक्ति को उखाड़ फेंकने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। अब एक बार फिर समय आ गया है, जब आपको JMM, कांग्रेस और RJD के अत्याचार से राज्य को मुक्ति दिलानी है और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। जेपी नडडा ने कहा कि ये धरती ये माटि जिसमें आदिवासी भाइयों ने अपनी मिट़टी अपनी संस्कृत अपनी अस्मिता को बचाए रखने के लिए अपने प्राणो का बलिदान दिया। जिन भईयों ने आजादी की लड़ाई में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। झारखंड की विरासत को बचाने में जिस तरीके से कार्य किया है उसे देश याद रख्रेगा। इतिहास गवाह है हमारे वीर वीरांगनाओं ने इस धरती से अत्याचारियों को उखाड़ के फेंका है। और आने वाले समय में इतिहास इस बात का गवाह होगा कि यहां कि जनता जेएमएम आरजेडी और कांग्रेस की जनता को उखाड़ फेंकेगी। यहां की जनता भ्रष्टाचारियों को उनकी जगह पहुंचाएगी।
इस बार चुनाव में एक आवाज में कान में गूंज रही है कि रोटी बेटी माटी की पुकार है इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार है। केद्र की मोदी सरकार ने देश को विकसित करने के संकल्प के साथ अब आप सबको डबल इंजन की सरकार बनानी है। अससपकों भी झारखंड के विकास के लिए उबल इंजन की सरकार को चुनना है। आप सब भी वोट देते समय अपने प्रदेश अपने संतान और अपना विकास चुने। असप सब मिलकर पांचवीं बार भी अपने प्रिय नेता रामचंद्र चंद्रवंशी को विधायक बनाएं । अपने अपने आने वाले पांच साल को चुनते समय याद रखें यदी सही जगह पर अपनी उंगली नहीं दबाई तो विकास की जगह विनाश को चुना जाएगा। इस लिए कमल के फूल को चुने और विकास को आत्मसात करें। झारखंड में सिंगल नहीं डबल इंजन की सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 123 करोड़ की पानी की योजना को रोक कर रखा। इसकी वजह ये रही कि ये पैसा मोदी जी दे रहे थे। पीएम मोदी समाज के हर वर्ग में ऐसे लोगों को विकसित करना चाहते हैं जो दूसरों के लिए मिसाल बन सकें। परंतु हेमंत के अहंकार और राजनीतिक स्वार्थ के कारण नल जल योजना को रोके रखा।