विद्या वाहिनी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित रामगढ़ के वीवा इंटरनेशनल स्कूल हीरक नगर और वीवा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांडी में पौधारोपण किया। इस दौरान झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस आनंदा सेन, जस्टिस राजेश कुमार ने दोनों स्कूलों में पौधारोपण किया।
इस दौरान हाई कोर्ट के सभी जजों ने बच्चों को पौधारोपण के बारे में बताया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यवाहक चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर ने कहा कि पर्यावरण के द्वारा ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। यदि आज हम जीवित हैं तो उसमें बहुत बड़ा हाथ पर्यावरण का है। पर्यावरण के कारण ही हमारी अन्न पानी, हवा आदि मुलभुत आवश्यकताएं पूरी होती है। एक अच्छा और स्वच्छ पर्यावरण हमें बेहतर जीवन जीने में मदद करता है। वहीं सभी जजों ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों का बहुत महत्व है। आज हम दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश कर रहे हैं लेकिन वहां अब तक सफल इसलिए नहीं हो पाए हैं क्योंकि वहां का पर्यावरण वैसा नहीं है, जैसा जीवन के लिए होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। जिस तरह से पर्यावरण में बिगाड़ आ रहा है और मौसम में बदलाव आ रहा है। ऐसे समय में पेड़ पौधे हमें राहत देते हैं। हम सब को मिलकर जल जंगल जमीन का सरंक्षण करना है।
इस दौरान मौजूद अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण अगर अनुकूल रहे तो अन्य सुख सुविधाओं को जुटाना आसान है। लेकिन पर्यावरण प्रतिकूल हुआ तो वहां से जीवन का अंत होना निश्चित है। इसलिए हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
मौके पर स्कूल के डायरेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संचालक उपेन्द्र सिंह , सह संचालक राम किशोर, अरुण सिंह, संजय सिन्हा, राकेश सिंह, के डी मिश्रा, अमित कुमार सिंह, बिहार प्रदेश मुखिया संघ के उपाध्यक्ष नितेश राव, कुमार अभिज्ञान आदि उपस्थित रहे।