झारखंड के रामगढ़ में वीवा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पहले सत्र का शुभारंभ सोमवार, 15 अप्रैल को हुआ। स्कूल में अभी केजी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई हो रही है। इस स्कूल में सीबीएसई के सभी नियमों का अक्षरश: पालन किया जा रहा है और सिलेबस पूरी तरह सीबीएसई के कुरिकुलम पर ही आधारित है।
Paras Hospital पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 6 महीनों के लिए लिस्ट से बाहर
स्कूल के प्रशासक राम किशोर ने कहा कि शुरुआत के पहले का सफर श्रमपूर्ण रहा है और इसे आगे भी बरकरार रखना चुनौती भी है और लक्ष्य भी। सभी का सहयोग अपेक्षित है और हम संघर्ष करते हुए हर परिस्थिति में एक शानदार एकेडमिक कैम्पस बनाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।
[slide-anything id="119439"]