रांची: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया सुबह 9:30 बजे तक प्रथम चरण का मतदान प्रतिशत 13.04% रहा। सुबह 7 बजे से ही प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। वहीं चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान हेतु सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। रवि कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि सपरिवार सभी मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जा कर अवश्य करें मतदान। वही अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी आ चुके है एवं मतदान हेतु मॉक पोल की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंट के समक्ष शुरू कर दी गई है। सभी मतदान केंद्रों पर अंदर एवं बाहर की ओर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगे है जिसके वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से की जा रही है। बता दें 43 सीटों पर आज मतदान की प्रक्रिया चल रही है। वहीं अब तक चुनाव प्रतिशत
तमाड़ – 14.97
राँची – 10.05 %
हटिया – 11.3 %
कांके – 10.95 %
माण्डर – 14.85 % रहा