झारखंड-बंगाल सीमा के सोनाहातू थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी आजसू के हरेलाल महतो के काफिले में शामिल एक वाहन से दो लाइसेंसी हथियार और नौ कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने काफिले में मौजूद दो युवकों को हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. पुलिस ने प्रत्याशी और अंगरक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दो हथियार और नौ कारतूस बरामद
सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सोनाहातू पुलिस ने दो हथियार और नौ कारतूस को बरामद किया है और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि लाइसेंसी हथियार के कारण देर रात करीब 2 बजे दोनों युवकों को रिहा कर दिया गया। दो हथियार समेत नौ कारतूस को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो और अंगरक्षक भरत महतो, आनंद महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
JMM ने गढ़वा के भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र के नामांकन पर उठाया सवाल… चुनाव आयोग पर भी निशाना
बता दें कि आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो स्टार प्रचारक हैं और उन्होंने हथियार साथ में रखने की अर्जी भी उपायुक्त को दी थी, लेकिन अर्जी खारिज कर दी गयी थी। इसके साथ ही हथियार जमा करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद हरेलाल महतो हथियार लेकर घूम रहे थे। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो।