झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी रांची समेत लगभग पूरे राज्य में लोग लू से बेहाल हैं. कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर हीट-वेव का प्रकोप जारी है. गर्मी इतनी तेज है कि लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले जारी किए गए यलो अलर्ट को अब और कड़ा कर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में लू का कहर और बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में पूरे राज्य में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है. रांची में अभी तक का रिकॉर्ड तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.
लू से बचाव जरूरी
- घर से बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करें.
- पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें, डिहाइड्रेशन से बचें.
- दोपहर के 12 बजे से 4 बजे के बीच बच्चों को घर के बाहर ना निकलने दें.
- खाने में मसालेदार चीजों से परहेज करें.
- खेतों में काम करने वाले किसान भीषण गर्मी के दौरान खेतों में जाने से बचें.
कहां-कहां लू का असर?
- ऑरेंज अलर्ट: पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले.
- यलो अलर्ट: बोकारो, रांची, रामगढ़ और खूंटी जिले.
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा. सरायकेला खरसावां में लू का सबसे ज्यादा प्रकोप रहा. सबसे अधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सरायकेला खरसावां में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री गोड्डा में रहा. रांची में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.