रांची: बाबूलाल मरांडी ने 2019 चुनावों को लेकर हेमंत सोरेन द्वारा किए गए वादे को याद दिलाते हुए ट्वीट किया और सीएम से सवाल किया कि अपने वादों पर खरा न उताने के कारण अपने कहे अनुसार कब ले रहें है संन्यास। बता दें भाजपा इन दिनों हेमंत सरकार पर निशाना साधने का एक भी मौका जाने नहीं देना चाहती। इसी कड़ी में भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि लूट और झूठ की बुनियाद पर बनी ठगबंधन की इस सरकार ने झारखंड के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया।
2019 में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं से प्रतिवर्ष 5 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। 5 साल गुजर गए, लेकिन हेमंत सरकार पारदर्शी तरीके से 5 हजार युवाओं को भी सरकारी नौकरी नहीं दे पाई। आज झारखंड का हर युवा इस अंधेर नगरी चौपट राजा के शासन से तंग आ चुका है।
हेमंत सोरेन वादे तो बड़े-बड़े करते हैं, लेकिन पूरा एक भी नहीं करते। लूट और झूठ की ये सरकार युवाओं को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम कर रही है 2019 में हेमंत सोरेन ने झारखंड के युवाओं को हर महीने 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। जबकि बेरोजगार युवाओं को पिछले 5 साल में बेरोजगारी भत्ता के नाम पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। इन 5 सालों में झारखंड के युवाओं को अगर कुछ मिला है, तो वो सिर्फ धोखा, पेपर लीक और और लाठियों की मार।
बता दें अपने ट्वीट में बाबूलाल ने 2019 के चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन के द्वारा कही गयी बातों को भी शेयर किया है जिसमें पांच लाख युवाओं को रोजगार न देने के एवज में हेमंत सन्यास लेने की बात करते है। वहीं एक अन्य ट्वीट में मरांडी ने लिखा कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने युवाओं को मुर्गी बेचने और सुअर पालने की सलाह देने वाले मुख्यमंत्रीजी ने युवाओं के जीवन के स्वर्णिम 5 साल बर्बाद कर दिए। अपने वादों से पलटी मारने वाले हेमंत को युवा करारा जवाब देने को बेकरार हैं।