रांची: हाईकोर्ट ने JPSC अध्यक्ष पद खाली रहने पर नाराजगी जताई है। इसे लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि जेपीएससी अध्यक्ष या प्रभारी अध्यक्ष की नियुक्ति कब तक की जाएगी। इसे लेकर जेपीएससी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता संजोय पिपरवाल ने कोर्ट को बताया कि अध्यक्ष का पद रिक्त है, इसलिए सिविल जज जूनियर डिवीजन के मेंस परीक्षा की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी है।
बता दें हाईकोर्ट श्वेता त्रिपाठी द्वारा सिविल जज जूनियर डिवीजन की नियुक्ति को लेकर दाखिल मामले की सुनवाई करने के दौरान से सवाल रांज्य सरकार से पूछा है।मालूम हो कि जेपीएससी अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा 21 अगस्त 2024 को अपने पद से रिटायर हो गईं। साल 2022 में जेपीएससी की कमान नीलिमा केरकेट्टा को सौंपी गई थी। इसके बाद उनका कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो गया इसके बाद से ही जेपीएससी के अध्यक्ष का पद खाली है।