रांची: आज झारखंड विधानसभा सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण हुआ। इस दौरान राज्यपाल ने कई बड़ी घोषनाएं की। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। दरअसल झामुमो ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि जब वह सत्ता में आएगी तो महिलाओं को राज्य सरकार की हर नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देगी। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि केंद्र और उनकी कंपनियों के बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये हासिल करने के लिए झारखंड सरकार कानूनी रास्ता देखेगी। इसके साथ ही कई महत्वकाक्षी योजनाओं की घोषणा हुई।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided