रांची: 1 जनवरी दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक कांके रोड रिलायंस फ्रेस के पीछे स्थित इस्कॉन मंदिर में इस्कॉन ग्रुप रांची के फाइनेंशियल बचत एडवाइजर अरुणदेव कुमार ने बताया कि रांची में आज नव वर्ष 2025 के शुरुआत के अवसर पर दुनिया के सबसे छोटे कथावाचक माधव दास बाल व्यास जी का आज रांची इस्कॉन में कथा सुनाने पहुंचे रांची के इस्कॉन के ग्रुप अध्यक्ष मधुसूदन मुकुंद प्रभु जी के द्वारा नव वर्ष पर उन्हें अमंत्रित किया गया था। अपने जीवन काल में बाल कथावाचक माधव दास जी ढाई साल की उमर में ही गीता के श्लोक शुद्ध उच्चारण बोलते थे और जब वे 8 साल के होने पर गीता के 8 ग्रन्थों से 2000 श्लोक उन्होंने काफी सहज प्रकार से याद किये हैं और यह भारत की लोकसभा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के ,द्वारा डा विवेक बिंद्रा प्रभु के द्वारा, ग्रुप प्रमुख अमोघ लीला प्रभु के द्वारा, इन सभी के सहयोग से पूरे दुनिया में बुलावे पर जगह जगह प्रवचनों की अमृत वर्षा बहाकर माधव दास जी को विश्व विख्यात करने के लिए योगदान में अपनी अहम भूमिका निभाई है, और इनका कार्यक्रम अब नव वर्ष 2025 में पाकिस्तान, लंदन, अमेरिका, केन्या, ऐसे अनेक देशों की विदेश यात्रा करेंगे इस कार्य में इनके गुरु महाराज इस्कॉन ग्रुप प्रमुख गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज की कृपा 2023 से ही प्राप्त कर चुके हैं।
रांची महानगर जैसे शहर का सौभाग्य है कि शहर के मशहूर फाइनेंशियल बचत एडवाइजर अरुणदेव कुमार जी इन सभी ग्रुप प्रमुख गुरुओं के साथ मिल कर पूरे प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर इस्कॉन ग्रुप का प्रचार प्रसार में काफी समय देते आ रहे हैं। धर्म प्रेमियों को इस ग्रुप में जुड़ कर मन की शांति मिलती है जिसके कारण दिनों दिन इस्कॉन मंदिरों में धर्मप्रेमियों की संख्या बल बढ़ रही है। कांके रोड इस्कॉन मंदिर परिसर में कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अगले पड़ाव पर सभी धर्मप्रेमियों के उपस्थिति में आज संध्या 4 बजे से 6 बजे तक सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल के पास सामूहिक स कीर्तन भजन किया जा रहा है।