मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यभर में सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रांचीवासियों को तो आने वाले दिनों में और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि 12 जून को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने का अनुमान है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने 12 जून के लिए लू का पीला अलर्ट जारी किया है. हालांकि यह लू सिर्फ संताल परगना को छोड़कर बाकी सभी जिलों में चलने की संभावना है.
कुछ राहत की खबर ये है कि रांची मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही मॉनसून राहत लेकर आ सकता है. संताल परगना के रास्ते राज्य में प्रवेश करने के बाद पूरे झारखंड में फैलने में इसे करीब एक हफ्ता लग सकता है, लेकिन फिलहाल इसमें 5-6 दिन की देरी होने का अनुमान है.
लेकिन अच्छी बात ये है कि इस साल पिछले साल के मुकाबले अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. खासकर जुलाई में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. लिहाजा किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे जुलाई में ही बुवाई और रोपाई का काम करें. इससे खेतों में पर्याप्त पानी होगा और उनको आसानी से फसल बोने में मदद मिलेगी.
पिछले हफ्ते की बात करें तो राज्य में सबसे ज्यादा तापमान डालटनगंज में दर्ज किया गया था, जो 44.5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं गर्मी से थोड़ी राहत दिलाती खबर ये रही कि गुमला और खूंटी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी. उम्मीद की जाती है कि आने वाले दिनों में बारिश में और वृद्धि हो, जिससे तापमान में गिरावट आए और लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल सके.