रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम “यंग इंडिया के बोल सीजन-5” को लेकर आज एक शिष्टमंडल ने कांके के विधायक श्री सुरेश बैठा से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी विधायक को दी और बताया कि यह मंच युवाओं को अपनी बात रखने और अपनी प्रतिभा को सामने लाने का एक अनोखा अवसर प्रदान करता है। इस दौरान विधायक श्री सुरेश बैठा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस ने युवाओं के लिए ऐसा सशक्त मंच प्रदान करके एक प्रशंसनीय कदम उठाया है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लें और अपने विचारों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम को लेकर उपस्थित झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह “यंग इंडिया के बोल सीजन-5” के प्रदेश समन्वयक श्री मेहुल प्रसाद ने बताया कि यह मंच युवाओं को न केवल अपनी आवाज उठाने का अवसर देता है, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल और सोचने-समझने की क्षमता को भी प्रोत्साहित करता है।इस मौके पर कांके विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह, श्री राकेश सिंह समेत अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने विधायक का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस “यंग इंडिया के बोल” के माध्यम से जिला और प्रदेश स्तर पर आधिकारिक प्रवक्ता बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के हर कोने में रह रहे युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करना है।