[Team Insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के निर्देश के बाद राज्य के कांग्रेस कोटे के मंत्रियो की जनसुनवाई के तहत रांची में पहली सुनवाई 18 फरवरी को होनी है।वही हर सप्ताह प्रदेश मुख्यालय में जनता दरबार लगेगा। ऐसे में इस शनिवार से जनता दरबार लगना शुरू होगा।हालांकि झारखंड प्रभारी के निर्देश के बावजूद भी बीते दो शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में कोई मंत्री नही बैठे।जिससे पार्टी की किरकिरी भी हो रही है।
मंत्रियो को 6-6 जिलो का दौरा करने का निर्देश
जिला के कार्यकर्ताओं की पीड़ा सुनने,सरकार और संगठन की खाई को पाटने के लिए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने मंत्रियो को 6-6 जिलो का दौरा करने का निर्देश दिया था। जिसके तहत मंत्रियो का जिला का दौरा शुरू हो चुका है। इसी के तहत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची जिला कांग्रेस के कार्यलय में 18 फरवरी को जनसुनवाई करेंगे। जबकि शनिवार को जनता दरबार की शुरुआत ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम करेंगे।
कार्यकर्ताओ की शिकायत रही है कि मंत्री उनकी नही सुनते
झारखण्ड कांग्रेस के शुरू हुए इस कार्यक्रम के पीछे पार्टी का तर्क है कि इससे संगठन और सरकार के बीच तालमेल बैठेगा। साथ ही कार्यकर्ताओ की शिकायत रही है कि मंत्री उनकी नही सुनते, मंत्रियो से मुलाकात नही हो पाती।इसको ध्यान में रखते हुए इन कार्यक्रमों को निर्धारित किया गया है।
संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल की उम्मीद
बहरहाल कांग्रेस के मंत्रियो को मिले इस निर्देश पर लगने वाले जनसुनवाई और जनता दरबार मे आये मसलों का अगर निष्पादन हुआ और कार्यकताओं की समस्या दूर हुई।तो संगठन को इससे मजबूती मिलेगी।जिससे संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल भी बन पायेगा।