HAZARIBAGH : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के मैजिस्ट्रेट और दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में हजारीबाग ट्रैप टीम ने सुमन कुमार मुखिया, ग्राम पंचायत झुरझुरी, प्रखण्ड बरकट्ठा को 4,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि मुकेश कुमार झुरझुरी, प्रखण्ड बरकट्ठा ने आवेदन दिया था। जिसमें उसने बताया था कि इन्हें मनरेगा योजना के तहत ग्राम-गंगटीयाही में इनके जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया। जिसकी तकनीकी स्वीकृति के बाद प्राक्कलित राशि 4,86,569 रुपए है। डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से कराया जा चुका है। जिसमें से 1,60,080 रुपए का भुगतान मिल चुका है। शेष पैसे की निकासी हेतु मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए जब ये सुमन कुमार, मुखिया से मिले तो उनके द्वारा बोला गया कि 5,000 रुपए घूस देना पड़ेगा। वे घूस देना नही चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्रनि ब्यूरो, हजारीबाग को आवेदन दिये थे।
अनिल टाइगर हत्याकांड का खुलासा: जमीन विवाद में रची गई थी हत्या की साजिश, 5 आरोपी गिरफ्तार
रांची: कांके थाना क्षेत्र में हुए चर्चित अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर हत्याकांड का रांची पुलिस ने बड़ा खुलासा किया...