केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी लगातार शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार को घेरते रहते हैं। एक बार फिर से मांझी अपने पुराने अंदाज में नजर आए। रविवार को उन्होंने को शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने अपने बयान में बड़े से बड़े अधिकारी को लपटे में ले लिया। साथ ही पुलिस, जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। इसके अलावा उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल को लेकर भी अपनी बात कही।
जीतन राम मांझी रविवार को जमुई पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि ‘बिहार में शराबबंदी का कोई मतलब नहीं है। बड़े-बड़े शराब तस्कर नहीं पकड़ा रहे हैं। थाने में एसपी-दरोगा शराब पीते हैं। रात में जज-कलेक्टर शराब पीते हैं। उन्हें कोई गिरफ्तार नहीं करता है। लेकिन, मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर पाव भर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हो जाता है। सिर्फ मजदूरों को जेल भेजा जा रहा है।’
जमुई में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह सह- शिक्षा सम्मान समारोह में जीतन राम मांझी पहुंचे थे। समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपनी मेनिफेस्टो में धारा 370 हटाने की बात कहीं है। ये लोग पाकिस्तान के समर्थक हैं। जम्मू-कश्मीर में एनडीए की सरकार बनेगी।’ RJD पर हमला करते हुए मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में क्या होता था बिहार में यह सबको पता है।