RANCHI : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में ED को चुनौती देने वाली याचिका में डिफेक्ट्स पाए जाने पर बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव जमकर बरसे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कहा इतने महंगे महंगे अधिवक्ता आखिर क्यों रखे गए हैं। जानबूझकर मामला को लटकाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार के लीगल टीम पर भी निशाना साधा कहा कि उनको पता होगा जब तक डिफेक्टस दूर नहीं होगा तब तक सूचीबद्ध नहीं होगा। यह सब सरकार के इशारे पर ही किया जा रहा है।
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के बयान पर झामुमो के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आखिर बीजेपी को इतनी बेचैनी क्यों है, यह कोर्ट ने तय किया है। हम लोग रिट पिटीशन सुधार कर फिर से भेजने का काम करेंगे। इस तरह का टिका-टिप्पणी करने से कुछ नहीं होगा। अभी डुमरी उपचुनाव का हार NDA गठबंधन नहीं पचा पा रही है इसलिए इस तरह का बयान BJP वाले दे रहे हैं।