JMM के तमाड़ से विधायक विकास मुंडा ने अपनी ही सरकार पर अधिकारियों की मनमानी को लेकर सवाल उठाया, इसे लेकर BJP प्रवक्ता अजय शाह ने तंज कसा है। हालांकि इसका जवाब देते हुए बाद में तमाड़ विधायक ने भाजपा पर पटलवार भी किया है। दरअसल तमाड़ विधायक ने 9 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सीएम हेमंत सोरेन तमाम प्रयासों के बावजूद, सचिव, ग्रामीण कार्य के पास हमारे बेहद ही महत्वपूर्ण तमाड़, कैनाल रूट की सड़क लंबित है, जिसमें सारी प्रक्रिया हमने पूर्ण करवा ली है। इस प्रकार अधिकारियों की उदासनिता अस्वीकार्य है, इसे संज्ञान में लिया जाये।’
विकास मुंडा के पोस्ट के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता अजय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा ‘अब ये क्या देखने को मिल रहा है झारखंड में, सत्ता में जो विधायक हैं वो खुद ही अपने मंत्री और अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगा रहे है तो आम जनता का क्या होगा।’
इसके बाद तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने अजय शाह को संबोधित करते हुए कहा ‘बीजेपी घटिया राजनीति करना बंद करे, हमारी सरकार ने अपेक्षा से अधिक कार्य किया है। हमारी सरकार एक परिवार है, हमें जितना मिलता है उससे और अधिक महत्वाकांक्षा हम रखते हैं। प्रयास भी करते हैं, जरूरी नहीं हर प्रयास सफल हो। बाकी हमारे ही क्षेत्र में N.H पर ब्रिज लंबित है, अनेकों दुर्घटनाएं होती है। केंद्र का मामला है जरा भी गंभीर हैं तो उसे पूरा करिए। हम खुलेआम अपनी पार्टी से मांग रखते हैं क्योंकि हमें वो अधिकार मिला है। बाकी भाजपा वाले तो आदिवासी अस्मिता रूपी जंगल के कट जाने के बाद भी मुंह से एक आवाज़ तक नहीं निकाल पाते हैं।’