झारखंड के धनबाद सिन्दरी से जुड़े 19 वर्षीय प्रज्वल पाण्डेय ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंसर्वेटिव पार्टी के 30 सदस्यीय प्रचार कोर कैंपेन कमेटी का सदस्य बनकर जीत में अहम भूमिका निभायी है। सुनक के साथ फोटो में छाए प्रजज्वल के दादा सिंदरी पीडीआइएल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और छोटे बेटे के साथ सिंदरी में ही रह रहे हैं। इस मुकाम को हासिल करने पर परिवार के साथ साथ पूरे धनबाद झारखंड में हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है।
ब्रिटेन की डिफेंस कंपनी में कार्यरत है पिता
प्रज्वल पांडेय के दादा बागीश दत्त पाण्डेय सिन्दरी में रह रहे हैं। वहीं ब्रिटेन की डिफेंस कंपनी में कार्यरत वरीय साफ्टवेयर इंजीनियर सह प्रजज्वल के पिता राजेश पाण्डेय ने मैनचेस्टर से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बताया कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के बाद प्रजज्वल प्रचार के मुख्य अभियान टीम में शामिल होने का मौका मिला। वहीं उनके दादा कहना है कि 2019 में वह आखरी बार सिंदरी अपने उपनयन संस्कार में आए थे और बचपन में यही से चलना सीखा है। उनसे जब पूछा था कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उनका कहना था कि हम पढ़ाई के साथ-साथ पॉलीटिशियन बनना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
2019 में आखरी बार आए थे सिंदरी
वहीं प्रज्वल के चाचा अनिल पांडेय ने बताया की वह बचपन से ही सोशल वर्क और पढ़ाई में दिलचस्पी रखता था। आज इस मुकाम पर पहुंचने पर उन्हें अपने घर के बच्चे पर गर्व हो रहा है। सिंदरी में यहां उनके दादा दादी चाचा और चचेरे भाई बहन रहते हैं और अक्सर उनसे बात होती रहती है। 2019 में आखरी बार सिंदरी आए थे। उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था उसवक्त उनके पिता हांगकांग में काम करते थे और वह जन्म के बाद से ही अपने पिता और माता के साथ रहने लगे ब्रिटेन के भारतीय मूल के बने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रचार कैंपेन के सदस्य रहे साथ ही उनके करीबी भी है।