बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 सितंबर शुक्रवार को बिहार दौरे पर आए हैं। आज यानी की 7 सितंबर को उनके बिहार दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान वे आज शनिवार को पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने माथा टेका और अरदास की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे।
गुरुद्वारे के बाद नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे। यहां जेपी नड्डा सदस्यता अभियान चलाएंगे। फिर PMCH जाएंगे और नए भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे। पटना से नड्डा पहले दरभंगा और फिर मुजफ्फरपुर जाएंगे। दोनों जगहों पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि जेपी नड्डा बिहार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने पटना और फिर भागलपुर और गया में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया था। स्वास्थ्य से जुड़ी 850 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था।