JSSC CGL Result 2024: झारखंड सीजीएल परीक्षा की आंसर की जारी हो चुकी है, ऐसे में अब इस परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही जारी हो सकता है। दरअसल परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को किया गया था, हालांकि परीक्षा विवादों में भी है। कई छात्रों ने आरोप लगाए हैं कि पेपर लीक हुआ था, लेकिन आयोग की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई और 26 सितंबर को आंसर की जारी कर दी गई। ऐसे में अब जल्द ही परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जा सकता है।
हाल ही में जेएसएससी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें आयोग ने कहा था कि 2 से 3 दिनों के अंदर ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी और जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस हिसाब से अब लोग अंदाजा लग रहे हैं कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट 10 से 15 अक्टूबर के बीच जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र शॉप दिए जाएंगे।
बता दें कि झारखंड सीजीएल की परीक्षा और इस भर्ती के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले 9 सालों से चल रही है, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से यह परीक्षा टल जाती थी। कुल 7 बार इस परीक्षा की तारीखों में बदलाव किए जाने के बाद 8वीं बार 28 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन हुआ, लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आया और फौरन ही परीक्षा को रद्द कर दी गई। अब 9वीं बार में परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, फिलहाल उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।