शिक्षा विभाग की कमान संभालते ही के के पाठक ने शिक्षा विभाग में कई बदलाव किए। हर रोज नए-नए नियमों को लागू किया। लगातार स्कूल कॉलेजों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। हालांकि स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सही है या नहीं इसको लेकर के के पाठक भी अक्सर स्कूल में निरीक्षण करते पाए जाते है। इसी कड़ी में ताजा मामला हाजीपुर एवं राजापाकर प्रखंड का है। जहां के कुल 6 विद्यालयों का के के पाठक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय सुभई में मानक के अनुरूप वर्ग संचालन नही पाया गया एवं अन्य अनियमितता भी पाई गई जिस पर वहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल निलम्बित करने का निर्देश देते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई।
हेडमास्टर को किया गया सस्पेंड
निरीक्षण के दौरान के के पाठक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें के के पाठक हेडमास्टर से काम करवाते नजर आ रहे है और एक शिक्षक को स्टूपेड करते नजर आ रहे है। साथ ही उसके हेल्थ को लेकर भी कॉमेंट करते नजर आ रहे है। वीडियो हाजीपुर उत्क्रमित मध्य सेनदुआरी स्कूल का का बताया जा रहा है जहां पर अपर मुख्य सचिव निरीक्षण करने पहुंचे थे उनके साथ वैशाली जिला अधिकारी एसडीओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे दरअसल, स्कूल में रखे गए खेल सामग्री के बहुत दिनों से रूम में बंद होने पर केके पाठक बिगड़ गए थे और फिर स्कूल के मास्टर साहब से लेकर प्रिसिंपल तक की क्लास लगा दी।
केके पाठक ने फटकार लगाते हुए टीचर से कहा कि -‘ हाथी की तरह मोटा हो गया है इडियट, प्रिंसिपल काम कर रहा है तुम खड़े हो। जल्दी जाओ और सामान बाहर लाओ।’ यह मामला उधर, स्कूल में फैली अव्यवस्था को देख केके पाठक ने सेंदुआरी स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया है।