चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी कन्हैया प्रसाद चौरसिया के घर में खुशियों का माहौल था। लेकिन अचानक सारी खुशियां मातम में बदल गईं। जिस घर से बहन की डोली उठनी थी, उस घर से भाई की अर्थी उठेगी, ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था। दरअसल, बुधवार को कन्हैया प्रसाद चौरसिया के 32 वर्षीय पुत्र सुधीर राज चौरसिया की आत्महत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया। घर में चल रही शादी की तैयारी के बीच दुखों का पहाड़ टूट गया। घर-परिवार के लोग बिटिया की शादी की तैयारियों में लगे थे। अचानक इस आत्महत्या ने हिलाकर रख दिया। उसकी बहन की शादी 30 मई को होने वाली थी।
जातिगत जनगणना: बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई आज
चार साल से किराए के मकान में रह रहा था
दरअसल, पूरा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौडी गांव के बरेज गांव के वार्ड नंबर 4 का है। जहां पिछले 4 साल से सुधीर राज चौरसिया किराए के मकान में रह करदुर्गावती के सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था। उसी किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मकान मालिक को स्थानीय लोगों ने दी। जहां सूचना पर पहुंचे मकान मालिक मनोज सिंह ने इस घटना की सूचना मोहनिया पुलिस को दी और मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।