JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती से श्री श्री बाबा महेंद्र नाथ शिव मंदिर से स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से निकली यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से दोमुहानी पहुंचकर पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। 18 अगस्त से शुरू हुए स्थापना दिवस के कार्यक्रम का समापन 23 अगस्त को पूर्णाहुति व प्रसाद के साथ संपन्न होगा। प्रथम दिन स्थापना दिवस के अवसर पर बाजे गाजे के साथ मंदिर परिसर से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधान के साथ कलश यात्रा में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ की आराधना की। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रस्थान कर स्वर्णरेखा दोमुहानी नदी के लिए निकली। दोमुहानी नदी से जल लेकर श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided