JAMSHEDPUR: विगत 24 जून 2023 को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि विगत 24 जून 2023 को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण नगर पुल के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा होम पाइप निवासी विशाल तिवारी को घायल कर उनके पास से 30,000 नगद और मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में सीतारामडेरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अनुसंधान के क्रम में कल्याण नगर निवासी बादल लोहार के पास से तकनीकी शाखा के मदद से विशाल तिवारी से लूटा हुआ फोन पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ के क्रम में बादल ने लूट की बात स्वीकार की। वहीं पैसे आपस में बांटने की बात कही। हेड क्वार्टर वन डीएसपी ने बताया कि विशाल तिवारी अपने घर से चोकर लेने के लिए कल्याण नगर से होकर जा रहे थे। तभी शौच करने के दौरान अपराधियों ने ईट से मारकर उन्हें घायल कर दिया और लूट लिया। तकनीकी शाखा की मदद से बादल लोहार के पास लूटा हुआ फोन बरामद किया गया है। साथ ही बताया कि बादल लोहार समेत चार अपराधियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने वाले बादल लोहार समेत कल्याण नगर निवासी पिंटू सिंह, भुइयाडीह निवासी गौरव भुइयां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।