कटिहार के बरारी थाना अंतर्गत काढ़ा गोला घाट के पास जदयू के वरिष्ठ नेता कैलास महतो की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई है। जदयू नेता को 5 गोली अपराधियों ने मारी और हवाई फायरिंग करते फरार हो गए। अपराधियों ने जदयू नेता के सीने पर कई गोलियां दागीं। गोली लगने के बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बरारी पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
पुलिस बोली- आपसी विवाद में हत्या
घटना की जानकारी मिलते बरारी थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। मौके पर एसडीपीओ ओम प्रकाश, कोढ़ा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और पुलिस छानबीन में जुट गई है। कटिहार पुलिस ने बताया कि कैलाश महतो की हत्या आपसी विवाद में की गई है। कैलाश महतो की उम्र 70 साल थी। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार जदयू नेता ने 10 दिन पहले सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी। आवेदन देकर ह’त्या की आशंका जतायी थी।