खूंटी लोकसभा क्षेत्र के 26 सड़कों का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुदृढीकरण किया जायेगा। इस संबंध में स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के जनजाती कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने अनुशंसा की थी। जिसके बाद भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 262.33 किमी लंबी सड़क को सुदृढीकरण के लिए मंजूरी दे दी है। विगत 6 दिसंबर को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिख कर सड़कों के सुदृढीकरण को सहमति दी थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : मार्केट की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची डीसी, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
अटल बिहारी बाजपेयी का था एक ड्रीम प्रोजेक्ट
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना थी। मूलतः इस योजना से जहां सभी लाभान्वित होते ही हैं लेकिन सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होता है। उन्हें अपने कृषि उपज का बाजार सुलभ होता है। उन्होने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन 26 सडकों के सुदृढ़ हो जाने से सिमडेगा, खूंटी जैसे जनजातीय बहुल जिले के लोगों को काफी फायदा होगा।