खूंटी जिले में एक सितंबर की देर रात को एक ही परिवार के तीन सदस्य की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की खुलासा करते हुए खूंटी पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों का नाम सिंगराय हरिबिना, बिरसा हरिबिना, चम्बरा चुटिया, जाबोर चुटिया और बिक़राय हरिबिना है। गिरफ्त में आए सभी अपराधियों ने पुलिस को बताया कि ग्राम प्रधान का संबंध नक्सलियों से था और ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा नक्सलियों को बुलाकर ग्रामीणों को धमकी देता था और मारपीट करता था।
बयार सिंह मुंडा कई मामलों में जा चुका है जेल
ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा का पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। सिंगराय हरीबीना अपने चाचा बयार सिंह मुंडा को ग्राम प्रधान बनाए जाने से निराश चल रहा था और इसके वजह से ही ग्राम प्रधान समेत उसके परिवार वालों की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस अन्य शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।