[Team insider] नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में पुलिस ने खूंटी और चाईबासा के सीमावर्ती इलाके में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उग्रवादियों में जीवन सुरीन उर्फ लगनु, अनिल मांझी और अनमोल गुड़िया का नाम शामिल है। सीआरपीएफ और खूंटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी की गई।
छापेमारी दल पर हमला करने की फिराक में थे नक्सली
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 11 मोबाइल फोन, एक गर्म पट्टी, दो पर्चा, तीन चंदा रसीद, एक बाइक और दो राइफल सीलिंग बरामद किया है। बता दें कि गिरफ्तार तीनों नक्सली सर्च अभियान के दौरान छापेमारी दल पर हमला करने की फिराक में थे।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि छापेमारी अभियान के क्रम में गुप्त सूचना पर प्राप्त हुई कि कोनबीरकेल के पास पीएलएफआई का एक दस्ता पुलिस के आवागमन पर निगरानी रख रहा है और अभियान में शामिल पुलिस टीमों को टारगेट करने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान की छापेमारी की गई।
नेटवर्किंग और लेवी वसूली की बात स्वीकारी
वहीं पकड़े गए उग्रवादियों से पूछताछ के दौरान दौरान पीएलएफआई दस्ता का सक्रिय सदस्य होने की बात स्वीकारी। वही 3 फरवरी को गुदड़ी थाना अंतर्गत नियरनबेड़ा जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल होने के अतिरिक्त पीएलएफआई के लिए नेटवर्किंग और लेवी का काम करने की बात स्वीकारी है।