[Team Insider ] खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का पोस्टर जारी किया है और उसकी जानकारी देने वाले को 25 लाख रुपये इनाम की राशि घोषित की है। पोस्टर जारी कर पुलिस ने कहा है कि जो भी इस वांटेड पीएलएफआई नक्सली की गिरफ्तारी कराएगा। उसे इनाम के रूप में 25 लाख रुपए राशि दी जाएगी।
पुलिस ने की पोस्टर जारी
वहीं पुलिस ने पोस्टर में यह भी लिखा है कि जिनके पास इस वांटेड नक्सली के बारे में या इसकी संपत्ति के बारे में जानकारी हो तो, वह स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें। इसकी जानकारी देने वाले के नाम को गोपनीय रखा जाएगा और उसे पुरस्कार की राशि दी जाएगी।
इन नक्सलियों का भी जारी किया गया है पोस्टर
इसके साथ साथ असीम मण्डल उर्फ आका उर्फ तिमिर पर 1 करोड़,अनल दा उर्फ तूफान पर 1 करोड़,अमित मुंडा पर 15 लाख,रामप्रसाद मार्डी पट 15 लाख,दिलीप उर्फ संतोष पर 15 लाख,मृदन महतो पर 15 लाख,प्रभात मुंडा पर 5 लाख, गुलशन सिंह मुंडा पर 5 लाख,मंगरा लुगुन पर 2 लाख,अवधेश कुमार जायसवाल पर 2 लाख,सुखराम गुड़िया पर एक लाख, तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप 10 लाख और उग्रवादी संतोष कन्डुलना पर 2 लाख की इनाम की राशि का पोस्टर लगया गया है।
इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना
वहीं इन वांटेड नक्सलियों की सूचना देने के लिए पुलिस अधिक्षक खूंटी- 9431706116, अपर पु.अ.(अभि.) खूंटी- 9431706454, एसडीपीओ खूंटी- 9431706745, एसडीपीओ तोरपा- 9471194994, पुलिस निरिक्षक खूंटी- 9431706156, पुलिस निरिक्षक तोरपा- 9431706157, खूंटी थाना- 9431705196 का नम्बर भी पोस्टर में जारी किया गया है।
हाल में 8 लोगों की हुई है गिरफ्तारी
दरअसल पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हाल में हुई है।अब पुलिस पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के लिए जोर लगा रही है। पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि की भी घोषित कर रखी है।
विदेशी हथियारों की तलाश में जुटी पुलिस
पीएलएफआई सुप्रीमो तक अत्याधुनिक विदेशी हथियार पहुंचने के भी मामले का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस इन हथियारों की तलाश में भी जुट गई है। जिसके बाद झारखंड पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए और रेस हो गई है। वही दिनेश गोप के सहयोगी से पूछताछ की जा रही है कि पीएलएफआई संगठन के पास कितने अत्याधुनिक हथियार है और वह कहां से लाए गए हैं। इन सब में किनका किनका हाथ है। इसे पुलिस खंगाल रही है।
लग्जरी गाड़ियों का भी है शौकीन
पीएलएफआई संगठन में दिनेश गोप लग्जरी गाड़ियों का भी शौकीन है। यही वजह है कि धुर्वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार उसके सहयोगियों के पास से बीएमडब्ल्यू समेत मॉडिफाइड थार जीप जब्त किए गए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है। इतना ही नहीं इस मामले में दिनेश गोप की गर्लफ्रेंड को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।