[Team insider] राज्य में डायन बिसाही के नाम लगातार हत्याएं(Murder) हो रही है। कानून(Low) बनने के बाद भी लोग कानून को अपने हाथ में लेने से तनिक नहीं चूकते हैं। ताजा मामला खूंटी जिले के अड़की थाना के तिरला गांव का है। जहां डायन बिसाही के शक में एक दंपति की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई।
किसान दंपति को बनाया शक का शिकार
घटना 5 जनवरी का है। खूंटी पुलिस ने दंपति का शव सोमवार देर रात बरामद किया है। उसके बाद आज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल गांव के कुछ लोग लगातार बीमार चल रहे थे जिसके बाद लोगों ने किसान दंपति को शक का शिकार बनाया। 5 जनवरी को जब यह जब दंपति घर के किनारे वाले कमरे में सो रहे थे, तब गांव के कुछ लोग आए और लाठी डंडे से पीटकर मार डाला फिर पास के जंगल में फेंक दिया।
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जा रही है की पूछताछ
पुलिस इस मामले में में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मामला डायन बिसाही से जुड़ा है और घटना के पीछे दंपति के परिजन और पड़ोसियों के होने की आशंका है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
2021 में डायन बिसाही के 11 मामले दर्ज
2021 में डायन बिसाही के 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि महिला अत्याचार के पांच मामले खूंटी जिला के विभिन्न क्षेत्रों से दर्ज किए गये हैं। डायन बिसाही के 11 मामलों में अधिकांश मामलों की जांच की जा रही है। कुछ मामले ऐसे हैं जिनकी अनुसंधान पर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।