RANCHI : डुमरी उप चुनाव में पांच तारीख को मतदान होना है लेकिन इससे पहले NDA गठबंधन ने I.N.D.I.A गठबंधन के कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि झामुमो कार्यकर्ता अब भाजपा कार्यकर्ताओं की किडनैपिंग करने में लगे हैं. उन्होंने पुलिस पर भी टूल किट की तरह काम करने का आरोप लगाया।
जनता के बीच एक बदलाव की लहर दिख रही है
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डुमरी चुनाव के प्रचार में एक सप्ताह रह कर वहां के जनता के हाल को जानने की कोशिश है.इस दौरान जनता के बीच एक बदलाव की लहर दिख रही है.हेमन्त सोरेन की सरकार को चार साल हो गए लेकिन जनता के हित का कोई काम नहीं किया. यही कारण है कि जनता इस सरकार से उब चुकी है.
जनता का आक्रोश देख I.N.D.I.A गठबंधन के लोग बौखला गये हैं
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता का आक्रोश देख I.N.D.I.A गठबंधन के लोग बौखला गये हैं. इसलिए BJP के दो कार्यकर्ता मथुरा सोरेन और जय प्रकाश मंडल को भोला सिंह और तकेश्वर सिंह ने किडनैप कर लिया है. दोनों का कही कोई पता नहीं चल रहा है. बाबूलाल ने सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे ही JMM की गुंडागर्दी बढ़ गई है. ऐसा ही हाल रहा तो NDA के लोग कमज़ोर नहीं है. ऐसा ही चलता रहा तो वहाँ हालात बिगड़ सकते है. इसके लिए जिम्मेवार पुलिस और स्थानीय प्रशासन होगा. पुलिस डुमरी में टूल कीट के जैसा काम कर रही है.