BOKARO : पेटरवार थाना पुलिस की लापरवाही के कारण एक 70 वर्षीय बुजुर्ग विश्वनाथ महतो की गांव के ही लोगों ने जमीन विवाद में ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मृतक को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मृतक का भतीजा भी घायल है। मृतक के परिवार वाले कसमार थाना क्षेत्र में रहने का काम कर रहे हैं। घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के भेलवाटांड गाँव की है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि जबरन उनके खतियानी जमीन पर गांव के रहने वाले खिरोधर महतो, मनसू महतो और गनसू महतो ने दूसरे से जमीन लेने का काम किया है। आज जब आरोपियों के द्वारा जमीन में बाउंड्री वॉल और घर बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान जब उसे आज रोकने के लिए गए तो आरोपी के परिवार वालों ने ईंट-पत्थर से बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि कल इसकी शिकायत लेकर पेटरवार थाने भी गए थे लेकिन पुलिस ने काम रोकने से इनकार कर दिया। पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि आरोपी पक्ष ने थाना से आदेश मिलने के बाद ही काम करने की बात कही थी।
परिवार वालों का कहना है कि यह जमीन विवाद पिछले 8-10 वर्षों से चल रहा है। कई बार अनुमंडल के न्यायालय में मामला चला लेकिन आरोपी पक्ष के द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। जिस कारण न्यायालय ने टाइटल सूट में जाने का आदेश आरोपी पक्ष को दिया है। बावजूद जबरन जमीन को कब्जा करने का काम किया जा रहा था।