तीन महीने बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव से पहले महिलाओं पर मेहरबान हो गए हैं । वो महिलाओं के लिए एक के बाद एक ऐलान कर रहे हैं। आज भी उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषनाएं की है। दरअसल आज वो भोपाल में लाडली बहना सम्मलेन में महिलाओं को ढेर सारा उपहार दिया। उन्होंने ऐलान किया की सावन के महीने में महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा । साथ ही रखी के लिए भी सीएम शिवराज सिंह चौहान उपहार दिया है।
450 का गैस सिलेंडर
सीएम शिवराज कहा कि ‘सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। और उसका बाद मैं परमानेंट व्यवस्था बनाऊंगा ताकि महंगी गैस हमें परेशान न करे।’ सीएम शिवराज ने ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ गीत गाते हुए कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं पर फूलों की वर्षा की। साथ ही सीएम ने महिलाओं से राखी बंधवाई।
राखी के लिए उपहार
सीएम शिवराज ने कहा, ‘मैं आज… अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूं, जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको। 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे।’ यानी इस महीने ‘लाडली बहनों’ को एक हजार और ढाई सौ (राखी के लिए) कुल 1250 रुपए मिलेंगे। वहीं ‘मामा’ ने ऐलान करते हुए कहा कि अक्टूबर से हर महीने अब 1250 रुपए मिलेंगे।’
बिजली बिल में छूट
सीएम शिवराज ने कहा, ‘मेरी बहनों ने मुझसे कहा कि भैया बिजली की बिल बहुत आ रहे हैं। तो सुनो मेरी बहनों… आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। मैं उनकी व्यवस्था करूंगा। सितंबर में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे। और उसके बाद गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपए आए, इसका इंतजाम किया जाएगा।’
सरकारी नौकरियों में आरक्षण
सीएम शिवराज ने ‘लाडली बहना सम्मेलन’ में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं… सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।’
फ्री में मिलेगा प्लॉट
सीएम शिवराज ने कहा, ‘जिन बहनों के पास रहने की जमीन नहीं है उनको सरकार फ्री में प्लॉट देगी। शहर में हमने बहुत जमीन माफियाओं से छुड़ाई है। उस जमीन पर गरीबों के मकान बनाएंगे। और वो घर बहनों के नाम पर किए जाएंगे। जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम रह गए उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना बना कर मकान का इंतजाम किया जाएगा।’