किशनगंज आय से अधिक सम्पति मामले में प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के निजी आवास पर निगरानी विभाग की सात सदस्यीय टीम ने मारा छापा। इस छापेमारी में 80 हजार रुपये कैश, 8 एटीएम कार्ड सहित कई कागजात बरामद किया गया है। विभाग द्वारा आवास में मिले दस्ताबेजो को खंघाला जा रहा है। छापेमारी पूरी होने के बाद ही पूरी तरह खुलासा हो सकेगा की कितना काला धन बरामद रखा गया हैं। वहीं किशनगंज के साथ साथ देवघर नोएडा और बड़हिया में छापेमारी चल रही है। टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडेय, शिव कुमार साह, इंस्पेक्टर मिथलेश जायसवाल, संजीव कुमार, अवर निरीक्षक अविनाश झा, अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार दिनकर व सिपाही सुजीत कुमार शामिल हैं। बता दें कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।