छठ महापर्व के बाद देश में प्याज और टमाटर की कीमतों में अचानक से उछाल आया है। जिसने आम आदमी की जेब पर बोझ और बढ़ा दिया है। प्याज और टमाटर की कीमतों में 10 से 20 रूपये का इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में पहले 50 रूपये बिकने वाला प्याज अब 60 से 70 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। वहीं 50 से 60 रुपये किलो मिल रहे टमाटर की कीमत 70 से 80 रुपये के बीच पहुंच गई है। आने वाले दिनों में कीमतों में और अधिक इजाफा होने के आसार हैं।
मांग के अनुरूप आवक नहीं
पटना के सब्जी कारोबारियों का कहना है कि टमाटर और प्याज की आवक बेंगलुरु, छत्तीसगढ़ और नासिक से हो रही है। जिसमें ट्रांसपोर्टेशन शुल्क अधिक लगता है। टमाटर मंगाने पर लगभग 10 रुपये प्रतिकिलो ट्रांसपोर्टेशन शुल्क लगता है। वहीं मांग के अनुरूप प्याज और टमाटर की आवक पचास प्रतिशत तक कम है। यही कारण है कि कीमतों में भी वृद्धि हुई है।