बेगूसराय के स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे के के पाठक ने शिक्षकों की जमकर क्लास लगा दी। के के पाठक ने नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया कि अगर गांव में नहीं पढ़ा सकते तो रिजाईन कर दें। यह नौकरी आपके लिए नहीं है। दरअसल, बेगूसराय के एक स्कूल में के के पाठ निरीक्षण के लिए गए। जहां टीचरों के ग्रामीण इलाकों में पढ़ाने का माहौल नहीं मिलने और सुविधा की कमी होने के सवालों को लेकर के के पाठक ने कहा कि अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पढ़ा सकते है तो रिजाइन कर दीजिए। यह जॉब आपके लिए नहीं है। आप लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में ही पढ़ाना है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आपका इंतजार कर रहे हैं। अगले 5 साल में हमें सरकारी स्कूल को इस स्तर का चाहिए, जहां लोग अपनी स्वेच्छा से अपने बच्चे को पढ़ने भेज सके। प्राइवेट स्कूल का विकल्प सरकारी स्कूल बन सके। ऐसी शिक्षा की हमें उम्मीद है।
मिठाई का डब्बा बना लड़ाई का कारण, आपस में भिड़े BJP-RJD विधायक