बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक आय दिन अपने फैसलों से चौंकते रहते हैं। इस बार उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को अल्टीमेटम जारी किया है। यदि नवनियुक्त शिक्षक 30 नवंबर तक स्कूलों में योगदान नहीं देते हैं तो उनके नियुक्ति पत्र को रद्द कर दिया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई।
30 नवंबर तक अल्टीमेटम
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में नवनियुक्त शिक्षकों को हर हाल में 30 नवंबर तक स्कूलों में योगदान देने को कहा गया है। ऐसा न करने पर उनके नियुक्ति पत्र को रद्द कर दिया जाएगा। हालाँकि ये अल्टीमेटम उन नवनियुक्त शिक्षकों के लिए है, जो राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य सरकारी नौकरी में पूर्व से हैं और BPSC पास करके शिक्षक बने हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि यदि 30 नवंबर तक वो स्कूल में योगदान नहीं देते हैं तो बाद में उनके योगदान को विद्यालय में स्वीकृत नहीं किया जाएगा और ये माना जाएगा कि वे विद्यालय अध्यापक बनने के इच्छुक नहीं हैं।