RANCHI : नियोजन नीति नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) नियुक्तियों को लेकर रेस हो गया है। जेएसएससी ने कई नियुक्तियों का विज्ञापन जारी किया है। हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति, लैब असिस्टेंट नियुक्ति के बाद अब नगरपालिका सेवा के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन निकाला गया है। जेएसएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
19 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से 19 जुलाई तक चलेगी। 21 जुलाई तक एग्जामिनेशन फी जमा किया जा सकेगा। 23 जुलाई तक फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट ले सकते है। आवेदन में गड़बड़ी के सुधार के लिए 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच का समय तय है। कैंडिडेट्स को आवेदन के दौरान पदों का विकल्प देना होगा।
इन पदों पर होनी है बहाली
जेएसएससी ने जिन पदों पर वैकेंसी निकाली है उनमें गार्डन अधीक्षक के 12, वेटनरी ऑफिसर के 10, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के कुल 24 पद, सेनेटरी सुपरवाइजर के कुल 645 पद, राजस्व निरीक्षक के 184 और विधि सहायक के कुल 46 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है।
क्या है एग्जामिनेशन फीस
विज्ञापन के तहत आवेदन करने के लिए एग्जामिनेशन फी 100 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस देने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई फीस नहीं देना होगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि 2022 के विज्ञापन में जिन उम्मीदवारों ने एग्जामिनेशन फीस देने के साथ आवेदन किया था उन्हें फिर से एग्जामिनेशन फीस के साथ आवेदन करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को अनुरोध पर उन्हें उनकी राशि वापस कर दी जाएगी।
गलत उतर पर कटेगा एक अंक
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा एक चरण की होगी। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहु विकल्पीय उत्तर वाले होंगे। एक प्रश्न के लिए तीन अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाएंगे। भाषा विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे। लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। यह एक ही दिन तीन पालियों में ली जाएगी।