BPSC की तरफ से बिहार में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के 1.70 लाख पदों भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का इंतेजार अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। अगले सप्ताह बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बता दें की एक सप्ताह पहले ही BPSC की तरफ से इसको लेकर एक सूचना जारी की गई थी। जिसमें बताया गया था कि रिजल्ट अक्टूबर मध्य तक घोषित किया जा सकता है। आयोग ने कहा था कि परीक्षा परिणाम चरणबद्ध तरीक से जारी होगा जिसमें पहले उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक पदों का रिजल्ट जारी होगा।
क्या है दिल्ली का मूड? जानिए ओपिनियन पोल में BJP और AAP में कौन आगे
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बता दें की BPSC द्वारा उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बीपीएससी टीआरई रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकेंगे।